St. Albert's College Ranchi (SAC) celebrated the College Day on 28th August 2022.
The last part of the celebration was colourful cultural programme in the evening. Fr. Ajay Kumar Xalxo, the Rector welcomed the gathering. His excellency, Bishop Felix Toppo S.J., the Archbishop of Ranchi was the chief guest.
There programme was followed by delicious Dinner and Dance.
संत अल्बर्टस कॉलेज राँची में वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह उत्सव कॉलेज के संरक्षक संत, लुबेन के संत अल्बर्ट महान के सम्मान में अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में हर वर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यार्थी, स्टाफ सहित कई अतिथि एवं गणमान्य शामिल हुए।
समारोह के प्रथम चरण, धार्मिक अनुष्ठान मिस्सा पूजा से संपन्न हुआ, जिसका शुरुआत ब्रदरों के प्रवेश नृत्य एवं ब्रदर पीटर टोप्पो के स्वागत संबोधन से किया गया। आज के मुख्य अनुष्ठाता राँची प्रोविंश के प्रोविंशियल फादर अजित कुमार खेस्स एस.जे. थे। उन्होंने प्रवचन में सभों को फलप्रद बनने के लिये आह्वान किया। फलप्रद बनने के लिये अपने गुणों का निखार एवं सतत प्रयास करना आवश्यक है। मानवीय गुणों एवं अध्यतिमकता से निरंतर सम्पन्न होते रहना तथा उन्हें परहित में समर्पित करना चाहिए। मिस्सापुरान्त संत अल्बर्ट के प्रतिमा पर फादर अजित द्वारा माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम के अगले भाग
में दर्शनशास्त्र तथा ईसशास्त्र टीम
के बीच फुटबॉल मैच
खेला गया। इस रोमांचकारी
मैच में ईसशास्त्र टीम
ने 0 के मुकाबले 4 गोल
से विजयी रही।
उत्सव के अंतिम चरण
में सांस्कृतिक कार्यकर्म
सम्पन्न हुआ। इस समारोह
के मुख्यातिथि कॉलेज के चांसलर
व रांची महाधर्मप्रान्त के
महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स
टोप्पो थे। इस दौरान
भारतीय दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक फादर
राजू फेलिक्स क्रस्ता की पुस्तक
'विज्ञानभिक्षु कृत विज्ञानमृतभाष्यम
में अभिभाग भेद अभेद' का
विमोचन, समारोह
के मुख्य अतिथि के द्वारा किया
गया । कार्यक्रम की
शुरूआत कॉलेज में अध्ययनरत धर्मबहनों
के मंगलाचरण नृत्य से हुआ। तत्पश्चात
कॉलेज के रेक्टर फादर
अजय कुमार खलखो ने उपस्थित
अतिथियो का अपने संबोधन द्वारा अभिनदंन किया। इस रंगारंग कार्यक्रम
में छोटानागपुर के विभिन्न आदिवासी
नृत्य सहित, असामिस, नेपाली एवं दक्षिण भारतीय
नृत्य प्रस्तुत
की गयी। इस अवसर
पर पर्यावरण संबंधी एकांकी का भी मंचन
किया गया। कार्यक्रम का संचालन
ब्रदर सेल्बेरियुस तिर्की ने किया। कार्यक्रम
को सफल बनाने में
कॉलेज के रेक्टर, स्टाफ
एवं विद्यार्थियों का अहम योगदान
रहा। ब्रदर शिशिर सुमन तिर्की के
आभार प्रदर्शन व कॉलेज गीत
गायन के साथ समारोह
समाप्त हुआ।
https://drive.google.com/drive/folders/17kDz4n3SMXKMF02Iydpah_PlQVfZ2Y2m?usp=sharing
Fr. Raju Felix Crasta
The Blog Master